Site icon khabriram

सर्दी का सितम : 18 जिलों में शीतलहर, शाजापुर-पचमढ़ी में तापमान 3 डिग्री के करीब, जानें अपने यहां मौसम का हाल

भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिन से सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों में बर्फबारी और सर्द हवाओं के चलते शनिवार को सागर सिवनी और जबलपुर सहित 18 जिले शीतलहर की चपेट में हैं। एमपी में ठंड का दौर 16 दिसंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद थोड़ी राहत की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) भोपाल के अनुसार, शनिवार को मंदसौर, नीमच, शाजापुर, धार, सागर, सिवनी, शहडोल, राजगढ़, जबलपुर, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी। जबकि, रायसेन, नरसिंहपुर विदिशा और सीहोर में सर्द हवाओं के साथ कोल्ड डे रहेगा।

शाजापुर, पचमढ़ी और शहडोल में रिकॉर्ड ठंड 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवाओं से एमपी में ठंड बढ़ी है। विदिशा और रायसेन में शुक्रवार सुबह ओस की बूंदे जम गईं। शाजापुर का गिरवर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी में तापमान 3.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में 4 डिग्री रहा।

जबलपुर, रीवा और रायसेन में तापमान 
राजगढ़, रायसेन और उमरिया में तापमान 5 डिग्री से कम रहा। जबकि, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, मंडला, सतना और सागर में यह 7 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल में 7.8 डिग्री, इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 7 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री रहा।

Exit mobile version