छत्तीसगढ़ में ठंड का असर जारी, 3 दिन बाद बढ़ेगा तापमान, जानें आज का मौसम

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सुबह-शाम की ठिठुरन लगातार महसूस की जा रही है. हालांकि फिलहाल मौसम में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटों तक प्रदेश में रात के तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा.
3 दिन बाद बढ़ेगा तापमान
लेकिन इसके बाद आगामी तीन दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस बीच पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन में धूप खिली रहेगी, जबकि रात में हल्की ठंड बनी रह सकती है.
पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ.
रायपुर में धूप और हल्की ठंड
राजधानी रायपुर में आज और अगले दिन आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप खिली रह सकती है. अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहने का अनुमान है. सुबह और देर रात हल्की ठंड और गलन बनी रह सकती है.