देशभर में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में तापमान में 5 डि. से. कम हो गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। नदी और झरने जम गए हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल में आज बर्फबारी के आसार हैं। इस बीच दक्षिण भारत में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख राज्यों के मौसम का हाल।
राजस्थान: 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर दिया है। सीकर और झुंझुनूं जैसे इलाकों में तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है। टोंक और आसपास के इलाकों में घने कोहरे का असर देखने को मिला, जिससे ट्रैफिक पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने 10 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश: शुरू होने वाला है सर्दी का दूसरा दौर
मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से सर्दी का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना है। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरा छाया रहेगा। भोपाल और उज्जैन में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है। जनवरी तक ठंड का यह दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
हरियाणा: 7 जिलों में हल्की धुंध और पाला
हरियाणा में शीतलहर लगातार 11वें दिन भी जारी है। हिसार, करनाल और सिरसा प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके रहे। गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत 7 जिलों में हल्की धुंध और पाले की सूचना मिली है। मौसम विभाग ने शीतलहर को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।