रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम तेजी से सर्द हो रहा है। ठंड की वहज से आम लोगों की मुश्किले बढ़ गई है। शाम होते ही शीतलहर चलने लगती है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। साथ ही बारिश होने की भी संभावना बनी है। रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कोल्ड डे और घना कोहरा की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 10 जिलों में कड़ाके की ठंड को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
रायपुर मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया हैं उनमें दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर शामिल है। अगले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।