Site icon khabriram

आइईडी ब्‍लास्‍ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन का जवान घायल, जिला अस्‍पताल में इलाज जारी

kobra jawan

सुकमा : जिले के मिनपा और ताड़मेटला के जंगलों में सर्चिंग के दौरान एक जवान आइईडी की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्‍पताल भेज दिया गया है। घायल जवान कोबरा 206 बटालियन में तैनात है।

जानकारी के अनुसार कोबरा 206 बटालियन के जवान मंगलवार की शाम मिनपा और ताड़मेटला के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान एक जवान नक्‍सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आ गया। आइईडी विस्‍फोट में जवान का पैर बुरी तरह घायल हो गया। जवान का नाम आमरेंद्र बासु मतारी बताया जा रहा है। घायल जवान कोबरा बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्‍थ है।

नारायणपुर जिले में चार किलो आइईडी बरामद

इधर, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अप्रिय स्थिति से निपटने तैयार है। इसी कड़ी में मंगलवार को नारायणपुर जिले के थाना कुकडाझोर के अबूझमाड के प्रवेश द्वार करेल घाटी में पुलिस कैंप आकाबेड़ा से सीएएफ और केंद्रीय बल बीएसएफ तथा बीडीएस ने चार किलो आइईडी बरामद किया है, जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

सूचना के मुताबिक जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा आइईडी लगाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस कैंप आकाबेड़ा से सीएएफ और केंद्रीय बल बीएसएफ तथा बीडीएस टीम रवाना हुई थी। बम निरोधक दस्ता ने एरिया के सर्चिंग के दौरान करीब चार किलो का आइईडी बरामद किया। जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं। एरिया में सर्चिंग जारी है।

Exit mobile version