65 दिन में 204 रैलियां कर प्रधानमंत्री मोदी-शाह से आगे निकले सीएम योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी की 8 किमी लंबी पदयात्रा

नई दिल्ली : पिछले ढाई महीने से जारी लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान गुरुवार को थम गया। पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया, लेकिन रैलियों के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सबको पीछे छोड़ दिया। 65 दिन में 204 रैलियां कर सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी आगे निकल गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि, देश के 15 राज्यों की चुनावी सभाएं की हैं। यूपी से लगे बिहार और माहराष्ट्र में उनकी डिमांड सर्वाधिक रही। दोनों स्टेटों में सीएम योगी ने 9-9 चुनावी सभाएं की हैं। जबकि, राजस्थान और उत्तराखंड में उन्होंने चार-चार सभाएं की। पार्टी ने जम्मू कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक योगी की सभाएं कराई। हालांकि, फायदा कितना मिला, यह तो 4 जून के परिणाम बताएंगे।
UP में रिकार्ड 159 जनसभाएं
योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। लिहाजा, यूपी में उनका लोकप्रिय होना लाजिमी है। यहां भी उन्होंने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा से अधिक सभाएं की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में 32 रैलियों के जरिए 58 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। जबकि, सीएम योगी ने 159, जेपी नड्डा ने नौ और अमित शाह मे 38 जनसभाएं और रोड शो किए।
ममता बनर्जी की 8 किमी लंबी पदयात्रा
2024 के लोकसभा चुनाव में बड़ी रैलियों और रोड शो की बात करें तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में 8 किमी लंबी पदयात्रा के साथ अव्वल हैं। पीएम मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में आखिरी रैली की। यहां से वह कन्याकुमारी गए, जहां 45 घंटे के ध्यान योग में हैं।