सीएम विष्णुदेव साय मंत्री-विधायकों के साथ कल जाएंगे प्रयागराज, संगम में लगाएंगे डुबकी
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/cm-mantri-prayagraj.jpg)
रायपुर : तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. जहां अब तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, मंत्री-विधायकों के साथ 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे और गंगा में आस्था की डुबकी लगाएगी.
मंत्री-विधायकों के साथ महाकुंभ जाएंगे सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णु देव साय, मंत्री-विधायकों के साथ 13 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री के प्रयागराज दौरे को लेकर मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी हुआ है. इसके तहत मुख्यमंत्री विष्णु सुबह 8.25 को रायपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. फिर सीएम प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे अरेल घाट जाएंगे. अरेल घाट में गंगा स्नान कर सीएम साय पूजा पाठ करेंगे. अरेल घाट से सीएम छत्तीसगढ़ पवेलियन के लिए रवाना होंगे.
छत्तीसगढ़ पवेलियन भी जाएंगे सीएम साय
इसके बाद छत्तीसगढ़ पवेलियन जाकर सीएम साय अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम विष्णु देव साय सहित सभी मंत्री और विधायक भोजन भी करेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार किया गया है. जिसमें राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं साय सरकार के महाकुंभ जाने और गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने कहा कि 15 साल का पाप धुला नहीं है और एक साल में बहुत पाप किए है. गंगा स्नान तो करना पड़ेगा.