सीएम विष्णुदेव साय मंत्रालय में विभिन्न विभागों की लेंगे मैराथॉन बैठकें, शिव महापुराण कथा में होंगे शामिल

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय मंत्रालय में मैराथॉन बैठकें करेंगे. सुबह 10 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे. इसके बाद सीधे 12 बजे महानदी भवन, मंत्रालय पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 बजे से बैक टू बैक समीक्षा बैठक करेंगे.
दोपहर 2 बजे से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. दोपहर 3 बजे कौशल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 4 बजे राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा होगी. वहीं सीएम साय शाम 5 बजे अन्य कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे.