सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए, ध्वजारोहण कर ली सलामी
रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अंबिकापुर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत अपने 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव मना रहा है। गणतंत्र दिवस हमें विविधता में एकता, संविधान और लोकतंत्र का सम्मान एवं सुशासन के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। संविधान की इसी भावना का सम्मान करते हुए हमारी सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और सरगुजा से बस्तर तक सुशासन से समृद्धि लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!