Site icon khabriram

सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद पर दिया बड़ा बयान, कहा “नक्सलियों का आ रहा है अंतिम समय”

रायपुर : अबूझमाड़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि पिछले एक साल से नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल के जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. लड़ाई अब भी जारी है, हमारे एक जवान भी शहीद हुए है. निश्चित रूप से हम लोगों को सफलता मिलेगी. अब नक्सलियों का अंतिम समय आ रहा है.

सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. एसआईटी टीम का गठन किया गया है, तीन अपराधी पकड़े भी गए हैं. ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई हुई है, उसके सारे अकाउंट सील कर दिए हैं. इसके साथ ही अवैध कब्जे को हटाया गया है. मामले को लेकर सरकार मुस्तैद है. कोई भी आरोपी इस पर बक्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है. बता दें कि पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है.

Exit mobile version