चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सीएम विष्णु देव साय का बयान, कहा- ईडी ऐसे ही किसी पर भी कार्रवाई नहीं करती है

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने इंदौर की महारानी के जीवन शैली पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ईडी ऐसे ही किसी पर भी कार्रवाई नहीं करती है. कुछ सोच समझ के ही ईडी द्वारा कार्यवाही की जाती है.
महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर नाट्य मंचन
18 जुलाई को रायपुर के प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित नाट्य का मंचन हुआ. सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. सीएम साय ने कहा- ‘इंदौर की महारानी के जीवन शैली पर यह कार्यक्रम आधारित था. पूरे देश में अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाई जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम किए गए. नाटक के माध्यम से उनकी जीवन शैली दर्शाई गई. महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति दी.
सीएम विष्णु देव साय ने X पर लिखा- ‘आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल हुआ. लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी का जीवन सुशासन, सनातन मूल्यों और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है. उनका समर्पण और सेवा भाव युगों तक समाज को प्रेरणा देता रहेगा.’
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोले सीएम साय
इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ‘ईडी ने कार्रवाई की है. ईडी ऐसे ही किसी पर भी कार्रवाई नहीं करती है. कुछ सोच समझ के ही ईडी द्वारा कार्यवाही की जाती है.’