सीएम साय का आज दिल्ली दौरा : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री साय केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. शपथ समारोह के बाद वे दोपहर 2.30 बजे रायपुर लौटेंगे. रायपुर लौटने के बाद शाम 5 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वे पत्रकारवार्ता करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे “कार्टून फेस्टिवल 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे.