रायपुर। सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कहा, कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने अधिवेशन में कश्मीर को फिर से पाकिस्तान का हिस्सा बताया है। इसी तरह अक्साई चीन को उसने चीन का हिस्सा बताया है, इस राष्ट्रविरोधी दल का यह घोर आपत्तिजनक, दंडनीय और निंदनीय कृत्य है। यह कोई पहला मौका है, या गलती से ऐसा हो गया है, यह बात नहीं है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यह कृत्य किया था।
@BJP4CGStateद्वारा तब इस विषय का खुलासा करने, मुकदमा आदि दर्ज कराने के बाद तब कांग्रेस ने माफी मांगा था।बार-बार हर महत्वपूर्ण अवसर पर इस तरह का कृत्य कर कांग्रेस देश के दुश्मनों को यह संदेश देती रहती है कि वह उसके साथ है। तुष्टीकरण के अपने एजेंडे के कारण कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है।
भयानक दुर्भाग्य की बात है कि आज भी@INCIndiaको भारत में थोड़ा ही सही किंतु समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के इस कुकृत्य हर स्तर पर विरोध होना चाहिए। पहले भी गलवान गतिरोध पर कांग्रेस अपनी ही सरकार के सरेंडर की घोषणा कर चुकी है।
नेहरू भी यह कहते थे कि सियाचिन में घास का एक तिनका भी नहीं उगता है, अर्थात् हमेशा से ही कांग्रेस का रूख ऐसा ही रहा है। कांग्रेस के इस हरकत की जितनी भर्त्सना की जाय, कम है। समाज को आगे आ कर इसका विरोध करना चाहिये।