Site icon khabriram

हरियाणा में इस दिन होगा सरकार का गठन, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम सैनी

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। बीजेपी ने बहुमत हासिल कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के दावे को पेश कर चुकी है, अब सबकी नजर सरकार के गठन पर है, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। चुनाव के परिणाम आने के अगले ही दिन सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। हरियाणा के सीएम कौन होंगे इस पर भी कई अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि सीएम सैनी इस रेस में सभी से आगे दिख रहे हैं।

इस दिन हो सकता है नई सरकार का गठन

हरियाणा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया था कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ही होंगे। हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज भी सीएम बनने को लेकर दावा कर चुके हैं। आधिकारिक तौर पर तो नई सरकार की गठन की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स में खबरें है कि विजया दसवीं के दिन यानी 12 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा में नई सरकार का गठन कर सकती है।

Exit mobile version