सीएम साय आज करेंगे तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ, बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का लेंगे जायजा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे बिलासपुर के मोहभट्ठा गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का जायजा लेंगे. पीएम मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे.
प्रदेश के 86,462 श्रमिकों को मिलेगी 40 करोड़ 48 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज 86,462 श्रमिकों को 40 करोड़ 48 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. यह राशि श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित की जाएगी. इसके पहले श्रम मंत्री नवा रायपुर स्थित बीओसी भवन में दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की बैठक करेंगे. बैठक के बाद दोपहर 1 बजे श्रमिकों को उक्त राशि अंतरित की जाएगी.