सीएम साय आज विभिन्न विभागों की बैक टू बैक लेंगे बैठकें, समीक्षा बैठकों में विभागीय मंत्री, अधिकारी होंगे मौजूद

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय आज मंत्रालय, महानदी भवन में विभिन्न विभागों की बैक टू बैक बैठकें करेंगे. सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी. दोपहर 1 बजे तक सीएम साय महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक समाज कल्याण विभाग की बैठक करेंगे. समीक्षा बैठकों में विभागीय मंत्री, अधिकारी होंगे मौजूद. सीएम साय शाम 4 बजे नया रायपुर पुलिस मुख्यालय जाएंगे, जहां गृह विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.
राजधानी रायपुर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने वाले स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों का आज सम्मान किया जाएगा. नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव सम्मानित करेंगे. शहीद स्मारक भवन में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होगा. सुबह 11 बजे स्वच्छता दीदी, सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में मेयर मीनल चौबे, निगम के अधिकारी मौजूद होंगे. हर जोन क्षेत्र के 5 सफाई मित्र और 5 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को 7 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं गार्बेज फ्री सिटी बनने में रायपुर को चौथा स्थान मिला है.