सीएम साय आज रायगढ़ के दौरे पर, गुरू दर्शन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के मुताबिक सीएम सुबह साढ़े 10 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रस्थान कर 11 बजे ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद 11.30 बजे अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा जाएंगे और गुरू दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम साय दोपहर 12.30 बजे अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे रायगढ़ के कलेक्टोरेट परिसर आएंगे। जहां रेडी टू ईट कार्यक्रम अंतर्गत अनुबंध पत्र का वितरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर सवा 1 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान कर दोपहर डेढ़ बजे कोसमनारा पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम के बाद 2 बजे मुख्यमंत्री कोसमनारा से ओपी जिंदल एयर स्ट्रीप रायगढ़ आकर वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।