सीएम साय आज जशपुर प्रवास पर रहेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे वे अपने गृहग्राम बगिया से राज्य ग्रामीण बैंक के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:20 बजे कांसाबेल में वर्धमान इंटरप्राइजेज के शुभारंभ में शामिल होंगे. दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक मुख्यमंत्री वनवासी कल्याण आश्रम में मौजूद रहेंगे. शाम 4:50 बजे वे रायपुर लौटेंगे.
भाजपा की तिरंगा यात्रा अभियान की आज से शुरुआत हो रही है, जो 10 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी. इस दौरान प्रत्येक बूथ के 50 घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत से पहले एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था. भाजपा ने इसे भक्ति का उत्सव बताया है. पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभाजन विभीषिका जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.