सीएम साय आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के दौरे पर रहेंगे, रायपुर में तिरंगा यात्रा की करेंगे अगुवाई

रायपुर : आज सीएम विष्णु देव साय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 11 बजे दूरदर्शन केंद्र जाएंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए रवाना होंगे. जहां सीएम नवीन भाजपा जिला कार्यालय का लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे रायपुर में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
मुख्यमंत्री की अगुवाई में निकलेगी तिरंगा यात्रा
आज रायपुर शाम 5 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी अगुवाई सीएम विष्णु देव साय करेंगे. इसमें मंत्री, सांसद, विधायक सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग शामिल होंगे. ये यात्रा शहीद स्मारक भवन से मरीन ड्राइव तेलीबांधा तक जाएगी. यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा.
रायपुर में युवा कांग्रेस निकालेगी मशाल रैली
वहीं वोट चोरी और लोकतंत्र को लेकर युवा कांग्रेस रायपुर में मशाल रैली निकालेगी. जो राजीव गांधी चौक से निर्वाचन आयोग कार्यालय होगी. ये मशाल रैली रात 8:00 बजे शुरू होगी.