युक्तियुक्तकरण पर बोले सीएम साय: शिक्षकों की असमानता दूर होने से शिक्षा की गुणवत्ता में होगी बढ़ोतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश में चल रहे ‘सुशासन तिहार’ के दौरान लगातार जिलों में जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वे सारंगढ़ और रायगढ़ जिलों में अचानक कहीं भी उतरेंगे। रायपुर से रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा की।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण किए जाने के फैसले का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं। इसके संबंध में मीडिया के सवालों पर सीएम साय ने कहा कि, युक्तियुक्तकरण प्रदेश के छात्रों के हित में लिया गया फैसला है। आज पूरे प्रदेश में अनबैलेंस है। कहीं हमारे स्कूल शिक्षकविहीन हैं तो कई स्कूलों में बच्चों से ज्यादा टीचर हैं। श्री साय ने कहा कि, इसी असमानता को समानता में बदलने के लिए युक्तियुक्तकरण हो रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी।

सभी विधायक जा रहे अपने-अपने क्षेत्र में : सीएम

वहीं सुशासन तिहार के दौरे को लेकर सीएम ने कहा- आज सुशासन तिहार के तहत दो जिलों का प्रवास है। सारंगढ़ और रायगढ़ जा रहे हैं, औचक निरीक्षण करेंगे। वहीं विधायकों के जनता के बीच नहीं जाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि, जनता से पूछता हूं, विधायकगण आपके बीच आ रहे हैं या नहीं। हमारे सब विधायक क्षेत्र में जा रहे हैं। सुशासन तिहार के दौरान समाधान शिविर भी विधायकगण अटेंड कर रहे हैं।

बुधवार को मंत्रालय घेरेंगे शिक्षक

उधर, युक्तियुक्तकरण के विरोध में बुधवार को शिक्षक संगठनों ने मंत्रालय का घेराव करने का ऐलान किया है। शिक्षक साझा मंच ने शिक्षकों के पद घटाने को तुगलकी फरमान बताया है। सेटअप 2008 में किया जा रहे बदलाव का शिक्षक बड़ा विरोध कर रहे हैं। शिक्षक इस फैसले से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की बजाय और कम करने का आरोप लगा रहे हैं।

शिक्षकों की बात सुनेगी सरकार

वहीं शिक्षकों द्वारा युक्तियुक्तकरण के विरोध पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, राज्य सरकार शिक्षा पर बेहतर काम कर रही है। शिक्षक संघ की बातों पर सरकार संज्ञान लेगी। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं रायपुर उत्तर के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि, साय सरकार के हाथों में छत्तीसगढ़ का स्टेयरिंग है, सभी के हित में काम और निर्णय लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button