बेमेतरा : दही-मही दधिश्वर महादेव मंदिर का वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया है। x पर साय ने लिखा, पवित्र सावन मास के चतुर्थ सोमवार, बाइसवें दिवस पर आइए जानते हैं बेमेतरा जिले में स्थित दही-मही दधिश्वर महादेव के बारे में। दधिश्वर महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।