Site icon khabriram

नक्सली हमले में बलिदान जवानों को सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि, सुकमा में कोबरा बटालियन के तीन जवान हुए बलिदान

cm-salami

जगदलपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा में नक्‍सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में बलिदान जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ तीन जवान बलिदान, 15 घायल

बतादें कि मंगलवार को सुकमा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान और 15 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों की ओर से टेकलगुड़ेम में नया सुरक्षा कैंप स्थापित करते समय नक्सलियों ने गोलीबारी की।

बलिदान जवानों में 201 कोबरा बटालियन के आरक्षक देवन सी. (तमिलनाडु) व पवन कुमार (असम) और 150 सीआरपीएफ के आरक्षक लाम्बधर सिन्हा (भिंड-मप्र) शामिल हैं। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

Exit mobile version