कनकबीरा में गुलमोहर पेड़ के नीचे सीएम साय ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं को विस्तार से सुना

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कनकबीरा में सीएम विष्णुदेव साय ने जनता की समस्याओं को सुना। X पोस्ट में सीएम साय ने लिखा, सुशासन तिहार के अंतर्गत आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा पहुंचा। गाँव के आत्मीय वातावरण में गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों की आवश्यकताओं और सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। हमारी सरकार का संकल्प है कि जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार के माध्यम से हम नागरिकों के बीच पहुंच रहे हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर, जरूरतमंदों तक उनका लाभ सुनिश्चित कर रहे हैं।