सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब केंद्र के बराबर 55% मिलेगा महंगाई भत्ता

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को 55% डीए देने की घोषणा सीएम साय ने की है. इस घोषणा का लाभ प्रदेश के 4 लाख अधिकारी- कर्मचारियों को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दिया बढ़ा डीए
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए. राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को 55% डीए देने की घोषणा की है. इस घोषणा का लाभ प्रदेश के 4 लाख अधिकारी- कर्मचारियों को मिलेगा.
अब केंद्र के बराबर 55% मिलेगा महंगाई भत्ता
इसके साथ ही अब राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के समान हो जाएगा. सीएम ने बताया कि, बढ़ी हुई महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के कर्मचारियों को नवंबर से मिलेगा.
कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर
बता दें कि सीएम साय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का निर्णय लिया है. चना खरीदी का निर्णय भी कैबिनेट ने लिया है.