दक्षिण कोरिया से सीएम साय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जाना हाल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर : दक्षिण कोरिया से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के बाढ़ प्रभावित जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में राहत और बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम साय ने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य करें.
दक्षिण कोरिया से सीएम साय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जाना हाल
सीएम साय ने दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली. इसे लेकर उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि- प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हेतु आवश्यक सामग्री व राहत राशि का शीघ्र वितरण करने, प्रभावित गांवों में सड़क संपर्क एवं बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने अधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही, बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी सचिवों को भी अपने-अपने जिलों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.
बस्तर में बाढ़, राहत और बचाव कार्य जारी
बता दें छत्तीसगढ़ के चार जिले बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर बाढ़ प्रभावित हैं. 4 जिलों में कुल 43 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. जिनमें दंतेवाड़ा जिले से 1116, सुकमा से 790, बीजापुर से 120 और बस्तर से 170. इस प्रकार 2196 प्रभावितों को राहत शिविर में ठहराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के कारण अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और 86 मकानों को नुकसान पहुंचा है. अब तक क्षेत्र में 17 पशुओं की मौत होने और 165 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है.