Site icon khabriram

सीएम ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि : परिजनों से भी की मुलाकात, नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया था वाहन

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए डीआरजी जवानों श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम साय ने जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की। बीजापुर से जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान समेत एक ड्राइवर शहीद हुए थे।

बीजापुर जिले के कुटरू से बेदरे के बीच अंबोली नाला पर बने पुल को ब्लास्ट से नक्सलियों ने उड़ाया था। ब्लास्ट की चपेट में वाहन आ गया था। इस नक्सल ब्लास्ट में वाहन में सवार 8 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर समेत 9 लोगों के शहीद होने की प्राथमिक जानकारी मिली थी। सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के थे।

जिला बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों की सूची

डीआरजी   HC 957 – बुधराम कोरसा पिता श्री पाण्डू कोरसा – ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर

बस्तर फाईटर्स  C/1329 – सोमड़ू वेट्टी पिता श्री सन्नू वेट्टी – ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तह0 कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा

बस्तर फाईटर्स  C/1332 – सुदर्शन वेट्टी पिता श्री आषा राम  व़्अम – ग्राम पो0 गुमलनार गिरसापारा थाना गीदम तह0 गीदम  जिला दंतेवाडा

बस्तर फाईटर्स  C/1389- सुबरनाथ यादव पिता श्री श्रीधर यादव – ग्राम पो0 छोटे तुमनार थाना गीदम तह0 गीदम  जिला दंतेवाड़ा

बस्तर फाईटर्स  C/1229 – हरीश कोर्राम पिता गोन्डू – पता गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोण्डा, तह0कुआकोण्ड़ा  जिला दन्तेवाड़ा

डीआरजी  C/263 – डूम्मा मरकाम पिता श्री आयतु मरकाम – ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दन्तेवाड़ा

डीआरजी  C/1098 – पण्डरू राम पोयाय पिता स्व0 श्री जोगा पोयाम – ग्राम कावड़गाॅंव रीमापारा पोस्ट कावड़गाॅव थाना कटेकल्याण तह0 दन्तेवाड़ा जिला

डीआरजी  C/1453    बामन सोढ़ी पिता स्व0 श्री हड़मा सोढ़ी – ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तह0 भैरमगढ़ जिला बीजापुर
वाहन चालक  (सिविल) – तुलेश्वर राना – ग्राम आरापुर जगदलपुर

Exit mobile version