सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- जो सपेरे हैं वह सांप पकड़ते रहेंगे, विधानसभा में विधायकों ने सांप लेकर किया था प्रदर्शन

सतना : सीएम डॉ मोहन यादव आज सतना के दौरे पर थे. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय लक्ष्मी यादव के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार विधानसभा परिसर में प्लास्टिक के सांप लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा कि जो सपेरे हैं वह सांप पकड़ते रहेंगे हैं.
‘हम विकास करने वाले लोग हैं’
मंगलवार को सीएम सतना दौरे पर थे. यहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय लक्ष्मी यादव के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्लास्टिक के सांप लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. इस पर सीएम मोहन यादव ने रिएक्शन दिया है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सपेरे हैं वह सांप पकड़ते रहेंगे हैं हम विकास करने वाले लोग हैं विकास करते रहेंगे.
प्लास्टिक के सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस विधायक प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे थे. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की नौकरी पर सरकार सांप की तरह कुंडली मारकर बैठ गई है. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सदन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई विधायक शामिल हुए थे.
‘सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही कांग्रेस’
कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के अंदर आस्तीन के सांप हैं. जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे, उमंग सिंघार दिग्वजिय को, दिग्विजय कमलनाथ को कलनाथ राहुल गांधी को डस रहे. हमारी तरफ से नए काम के लिए बधाई और शुभकामनाएं हैं.’