संविधान गौरव अभियान में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- इन्होंने आंबेडकर जी के लिए कुछ नहीं किया
ग्वालियर : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. जीवाजी यूनिवर्सिटी में संविधान गौरव अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस की करतूत जानती है. आज कांग्रेस बगुला भगत बनकर बाबा साहब की जन्म स्थली से यात्रा निकालने का ढोंग कर रही है.
‘नेहरू जी, इंदिरा जी… ने आंबेडकर जी के लिए कुछ नहीं किया’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के लिए नेहरू जी, इंदिरा जी और राजीव जी ने कुछ नहीं किया. मन में दुराभाव रखने वाले लोग हैं. समता की बात कहते-कहते आंबेडकर जी चले गए. मंडल आयोग की सिफारिशों के खिलाफ 90वें के दशक में सबसे लंबा भाषण राजीव जी ने दिया. इनकी मंशा समाज को आगे आने नहीं देनी की रही है. अब ये कह रहे हैं कि आंबेडकर जी की बात करेंगे. मुझे आंबेडकर जी और उनके अनुयायियों के लिए गर्व है. हमारी पार्टी ने सदैव सम्मान किया है. उनका योगदान देशभक्त के रूप में है.
‘आंबेडकर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है’
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सीएम ने पोस्ट किया कि संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत आज जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में आयोजित महासंगोष्ठी में सहभागिता कर देश-विदेश में मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले अनुसूचित जाति की प्रतिभाओं का सम्मान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के आदर्श जीवन एवं समाज कल्याण के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद, सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे.
रामनिवास रावत के घर पर लंच किया
मुख्यमंत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत के घर पहुंचे. जहां उन्होंने लंच किया. उनके साथ पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया भी मौजूद रहे.