हितग्राही सम्मेलन में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव – बाबा साहब आंबेडकर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया

इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में जन-कल्याण अभियान कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं में चयनित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान उन्हें कांग्रेस के महू में हो रहे सम्मेलन पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। उन्हें बाबा साहब की तिथियों पर उनकी याद नहीं आती।

सीएम ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का योगदान कांग्रेस को याद नहीं है। संविधान दिवस पर वे बाबा साहब की जन्म स्थली पर नहीं आए। कार्यक्रम का आयोजन शहर में सुपर कॉरिडोर पर हो रहा है। इस कार्यक्रम में इंदौर व उज्जैन संभाग के हितग्राही शामिल हो रहे हैं।

इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के हितग्राही

महू में आज होने वाजी कांग्रेस की रैली के जवाब में भाजपा मैदान में उतर आई है। इसके तोड़ पर आज इंदौर में हितग्राहियों का बड़ा सम्मेलन किया गया है। इस कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों से एक-एक लाख हितग्राहियों को इंदौर लाने का लक्ष्य रखा गया था।

महू में कांग्रेस की रैली का प्रभाव कम करने की कोशिश

जनकल्याण योजना के तहत हो रहे इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को लाभ पत्र का वितरण किया जा रहा है। कांग्रेस की महू में होने वाली रैली के प्रभाव को कम करने के लिए इंदौर में यह बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों से हितग्राहियों को लाने के लिए 2500 बसें लगाई गई। सीएम डॉ. मोहन यादव के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब्लाक के साथ गांव के स्तर पर किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया गया था। अभियान के समापन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds