सीएम भूपेश ने कहा- फिर झूठ बोलकर गए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गोयल

रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए और फिर झूठ बोलकर चले गए। उन्होंने कहा कि हम धान खरीदते हैं, जो कि सरासर झूठ है। धान छत्तीसगढ़ सरकार खरीदती है। वे खुद नीति आयोग समेत कई बैठकों में छत्तीसगढ़ की तारीफ कर चुके हैं। बैठक में सभी मुख्यमंत्री उपस्थित थे। वो सिर्फ और सिर्फ आरोप लगा रहे हैं। ये बातें सीएम भूपेश बघेल ने आज हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शामिल होने जाने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर कही।

सीएम ने सवाल करते हुए पूछा कि पीएम जिस कॉरिडोर का उद्घाटन किए हैं, उसमें कितने यात्री चलेंगे। यह सब वो अपने दोस्त अडाणी के लिए करने आए हैं। वह प्लांट भी खरीदेंगे और खदान भी खरीदेंगे, अडाणी को एचएचसीएल का खदान अभी वह दिए हैं। वो केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। झूठ बोलकर अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जिस पद पर बैठे हैं और झूठ बोलकर जा रहे हैं, यह आश्चर्य की बात है।

पीयूष गोयल के चावल खरीदने के आरोप पर पलटवार

पीयूष गोयल के चावल खरीदने के आरोप पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि इनका काम केवल झूठ बोलना है। आज से 4 साल पहले तत्कालीन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत उनके पास पास गए थे, तो उन्होंने कहा कि आप समर्थन मूल्य से ज्यादा पर धान खरीद रहे हैं, इसलिए हम आपका चावल नहीं खरीद सकते। ऐसी स्थिति में हमें बाजार में धान को बेचना पड़ा और अभी वो फिर से आकर  झूठ बोलकर गए। पहले वो तो 86 लाख मीट्रिक टन किए थे, अब 61 लाख कर दिए हैं। अभी हमको खाद्य विभाग से 6000 करोड़ रूपया लेना है। वह यदि छत्तीसगढ़ का हित चाहते तो आ करके दे गए होते। इनको छत्तीसगढ़ से तकलीफ हो रही है।

‘सीढ़ी चढ़ने की जगह लगाई छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर’

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने पर सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ महतारी भी मजबूरी में लगाए हैं। सीढ़ी चढ़ने की जगह, जहां पर पांव रखते हैं, वहां पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर लगाई गई है। यह छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। वहीं कांग्रेस की लिस्ट जारी करने के सवाल पर कहा कि इस पर लगातार मंथन चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस बैठक होगी । इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी फिर समय पर ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी। बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि बीजेपी के वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर क्या कदम उठा रही है? क्या विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ में करने वाले हैं?  सिर्फ कमेटी बनाकर छोड़ दिए हैं। 18 से 22 सितंबर तक तक जो विशेष सत्र बुलाया गया है। उसमें क्या ये एजेंडा रहेगा। अदाणी मामले में जब राहुल गांधी मुंबई में बोले तो यह चुप हो चुके हैं। बीच-बीच में जहां भी अदाणी मामला आ रहा है तो यह दूसरे चीजों का सिगूफा छोड़ देते हैं।

‘विधायक अजय चंद्राकर अपनी टिकट की चिंता करें’

सीएम भूपेश ने कुरुद से बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के आरोपों पर पलटवार करते हैं कि अजय चंद्राकर पहले अपनी खुद की चिंता कर लें।  उन्हें टिकट मिल रही है कि नहीं। गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ आए थे पर सभा में भीड़ न होने पर काफी नाराज थे। जब आरोप पत्र जारी किया तो उसमें कार्यकर्ता उपस्थित नहीं थे। दुर्ग में भी लोग मौजूद नहीं थे , इस वजह से वो नाराज थे। वो चाहते तो वर्चुअल बैठक भी कर कर सकते थे। नेताओं के बीच बीजेपी का जो मौसम है, वह ठीक नहीं है। यह केवल मौसम का बहाना बना रहे हैं। जबकि मौसम ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button