पूर्व CM Bhupesh Baghel ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा को लिखा पत्र, कहा- बंद कीजिए पीएम आवास तोड़ना
Bhupesh Baghel रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत मंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर बेमेतरा जिले में पीएम और निर्माणाधीन आवास को तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ग्रामीणों के पत्र के साथ पंचायत मंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से आवास तोड़ना बंद करने को कहा.
दरअसल, बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कूंरा के ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel को पत्र लिखकर कार्यवाहक सरपंच विष्णु कोशले व सचिव पर बिना ग्राम सभा बुलाए प्रधानमंत्री व निर्माणाधीन मकान को तोड़ने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने राजनीतिक द्वेष की वजह से की गई इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.
Bhupesh Baghel ने ग्रामीणों के पत्र का हवाला देते हुए पंचायत मंत्री विजय शर्मा से पीड़ितों के हित में विष्णु देव सरकार के कथित सुशासन में उचित निर्णय लेने की बात कही है. इसके साथ ही ग्रामीणों के पत्र और पंचायत मंत्री को लिखे अपने पत्र को सोशल मीडिया में साझा करते हुए पंचायत मंत्री से पीड़ितों के पक्ष में उचित निर्णय और मुख्यमंत्री कार्यालय से आवास तोड़ने की प्रक्रिया को बंद करने कहा है.