सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना, कहा “भाजपा वाले धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते”
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार अभियान में डटी हुई हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के पास सत्ता में वापिस आने की चुनौती है तो दूसरी ओर बीजेपी बघेल सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर चुकी है और पार्टी नेता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, “वे (भाजपा) पर्यावरण को कितना भी खराब करने की कोशिश करें, वे सफल नहीं होंगे। उन्होंने पीएचडी की है, और वे धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते हैं। हमने अभ तक तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। अब हमने कहा कि हम जाति आधारित सर्वेक्षण करेंगे। हमने विधानसभा में घोषणा की कि हम 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। केंद्र सरकार अगर फंड नहीं देता है तो छत्तीसगढ़ सरकार अपने खर्च पर 17.5 लाख घर बनाएगी।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "No matter how much they (BJP) try to malign the environment, they will not succeed. They have done a PhD, and they know nothing but conversion and communalism… We have announced 3 huge schemes till now… We said that we… pic.twitter.com/kvIt4Wuhlt
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 19, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी समूह के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप का समर्थन किया कि वह बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर कोयला खरीदता है जिसके कारण देश में बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं। सीएम बघेल ने यह भी पूछा कि कई सार्वजनिक ढांचागत परियोजनाएं अडानी समूह को क्यों मिलीं। सीएम बघेल ने कहा खदान, हवाई अड्डे, रेलवे, सब कुछ अडानी के पास जा रहा है। ऐसा क्या है कि ये सभी चीजें अडानी के हाथों में दी जा रही हैं? राहुल गांधी सही कह रहे हैं। अगर आज बिजली का बिल बढ़ा है, तो यह अडानी के खरीदने के कारण बढ़ा है।
कांग्रेस ने पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया
छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है तथा एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की सूची में 17 सीटें वे हैं जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी।
इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य
कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिली थी। कांग्रेस के मौजूदा विधायक 71 है। कांग्रेस ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।