रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा की इशारा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे (भाजपा) हार चुके हैं। तेलंगाना में उनका कुछ नहीं है। राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। राजस्थान के लोग बहकावे में नहीं आएंगे। महंगाई की जो मार पड़ रही है उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।
इससे पहले पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अधिक सीट लाने के दावे पर मुख्यमंत्री भूपेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, तब उन्होंने 52 से 55 सीट के ऊपर नहीं पहुंचे, तो फिर अब कहां से ला पाएंगे। सीएम ने कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकर्ताओं का ढांढस बंधाए रखने के लिए कह रहे हैं। ऐसा तीन दिसंबर तक कहते रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे (भाजपा) हार चुके हैं। तेलंगाना में उनका कुछ नहीं है। राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।