शराब घोटाले मामले में कार्रवाई पर सीएम बघेल बोले- झूठा केस बनाकर मेरा नाम जोड़ने की कोशिश कर रही ईडी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी को निशाने पर लिया है। सीएम बघेल ने एक बयान में कहा, ईडी झूठा केस बनाकर काम कर रही है। मेरा नाम जोड़ने की कोशिश की जा रही है। भाजपा टिक नहीं पा रही है तो ईडी के जरिए षड्यंत्र कर रही है।
सीएम बघेल ने कहा कि ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ-गांठ हो चुकी है, क्योंकि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। एसीबी इस मामले में जांच करेगी। हम विधि विशेषजों से चर्चा कर रहे हैं। ईडी अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर काम कर रही है।