heml

सफाईकर्मी की मिली लाश : शौचालय में लटका था शव, आत्महत्या या कारण कुछ और, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी/नगरी। धमतरी जिले के नगरी बजरंग चौक स्थित सार्वजनिक शौचालय में एक युवक की लाश लटकती हुई मिली। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक नगर पंचायत नगरी में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह जब स्थानीय नागरिक शौच के लिए शौचालय पहुंचे तो देख की सफाईकर्मी की लाश लटका रही थी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं हत्या या आत्महत्या इसकी जानकारी नहीं हुई है। फिलहाल पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा होगा।

नदी में मिली युवक की लाश

वहीं 20 जुलाई को बेमेतरा जिले में 2 दिन से लापता युवक की नदी में लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान प्रकाश निषाद के रूप में हुई है। युवा घर से नहाने के लिए नदी गया हुआ था। इसी बीच वह नहाते समय नदी में बह गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा. था। वहीं अब उसकी लाश बरामद हुई है। मृतक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। मामला दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम छिरहा का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button