Site icon khabriram

CG : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, रायपुर को मिला 12वां स्थान

रायपुर : केन्द्र सरकार ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के परिणाम राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर घोषित किया. इसमें 47 नगरों के सर्वे में रायपुर शहर को 12 वां स्थान मिला है. वहीं पिछले साल  वर्ष 16 वां स्थान था, इस वर्ष रेंकिंग में आया शानदार सुधार, रायपुर ने 177.5 अंक हेतु की थी तैयारी, थर्ड पार्टी से क्रॉस चेकिंग के बाद रायपुर को केन्द्र ने दिए 177.5 अंक, आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त कर नागरिकों को बधाई दी है. रायपुर – केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आज राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित कर दिए|

47 शहरों का कराया गया था सर्वे, रायपुर को मिला 12वां रैंक

इसके अनुसार इस वर्ष देश के 47 शहरों में करवाये गए सर्वे में रायपुर शहर को 12वां रेंक मिला है. विगत वर्ष रायपुर शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में 16वां रेंक मिला था. इस वर्ष रेंकिंग में रायपुर शहर ने शानदार सुधार किया है. रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में रखा गया था. ऐसे 47 नगरों में केन्द्र सरकार ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण करवाया. नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में रायपुर शहर की रेंकिंग में आये शानदार सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने इस हेतु नगर निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गए सतत प्रयासों को सराहा|

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने दी जानकारी

आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 2024 के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण हेतु रायपुर नगर पालिक निगम ने 177.5 अंक सर्वे में अर्जित करने की जो तैयारी की थी, वह सफल रही एवं केन्द्र सरकार ने थर्ड पार्टी से क्रॉस चेकिंग करवाकर रायपुर शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण हेतु 177.5 अंक प्रदत्त किये, यह संतोषजनक और वास्तव में शहर में प्रसन्नतादायक है. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जो पैरामीटर सर्वे हेतु रखा गया, उसमें बायोमास एंड म्युनिसिपल वेस्ट बर्निंग, रोड डस्ट,सीएन्डडी वेस्ट की डस्ट,वाहन प्रदूषण, ओद्योगिक प्रदूषण, अन्य प्रदूषण, आईईसी गतिविधियां जनजागरूकता, इम्प्रूवमेंट इन पीएम 10 कंसन्ट्रेशन को रखा गया था|

Exit mobile version