Site icon khabriram

CG रायपुर सेंट्रल जेल में बदमाशों के बीच हुई भिडंत : कैदी पर चाकू से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

रायपुर। सेंट्रल जेल में बदमाशों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। ताजा मामला तब उजागर हुआ जब एक घायल कैदी को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। जेल में एक पखवाड़ा पूर्व चाकूबाजी की घटना का बदला लेने एक बदमाश ने इस कैदी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चाकूबाजी की घटना 27 सितंबर को हुई। हमला करने वाला मौदहापारा थाना क्षेत्र का बदमाश आसिफ उर्फ बुट्टी है, जिसने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सैयद नदीम पर चाकू से हमला किया। बता दें कि नदीम पिछले 5 साल से दीपक नायडू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इस हमले में नदीम के गाल, चेहरे और सिर पर चोट आई है।

बदमाशों ने जेल में खाना खाने के दौरान चम्मच को चुराकर उसे घिसकर चाकू में बदल दिया और इसी से एक-दूसरे पर हमला किया। यह चाकूबाजी बैरक में दबदबा कायम करने के लिए की गई थी। बताया जा रहा है कि आसिफ ने मौदहापारा थाना क्षेत्र के बदमाश शेख साहिल पर 12 जून को किए गए हमले का बदला लेने के लिए नदीम पर हमला किया। हमले के समय सभी बदमाश एक ही बैरक में बंद थे। यह घटना जेल के छोटी गोल के बैरक में हुई है। यदि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं होती है, तो इससे बदमाशों का मनोबल और बढ़ सकता है। घटना के बाद, जेल प्रशासन ने सभी आरोपियों को अलग-अलग बैरकों में स्थानांतरित कर दिया है।

Exit mobile version