मुंबई : डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रिय सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ के फैंस के लिए अच्छी खबर है। इस सीरीज का विस्तार करते हुए मेकर्स ने गुरुवार को इसके तीसरे सीजन का एलान कर दिया है। इस खबर ने फैंस की खुशी बढ़ा दी है। बता दें कि एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दर्शकों के साथ यह जानकारी साझा की गई है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन काफी पसंद किए गए थे। अब इसका तीसरा सीजन फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
साझा किया पोस्ट
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की गई है। पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘गायकवाड़ का रिश्ता महाराष्ट्र के साथ अभी खत्म नहीं हुआ है! आप भी तो यही चाहते थे। हॉटस्टार स्पेशल ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ का तीसरा सीजन जल्द आ रहा है।’
निर्देशक ने कही यह बात
इस सीरीज के नए सीजन की जानकारी साझा करते हुए निर्देशक नागेश कुकुनूर ने कहा, ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स के सीजन एक और दो को दर्शकों का खूब प्यार मिला। सीजन 3 के लिए चुनौती बड़ी है। हर किरदार की अपनी यात्रा है, तो उत्तराधिकार की भी लड़ाई है।’