आदित्य रॉय कपूर संग बेटी अनन्या की डेटिंग की खबरों पर बोले चंकी पाण्डेय, बताया बॉयफ्रेंड को लेकर क्या दी सलाह
मुंबई : पिछले काफी वक्त से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। पिछले महीने जुलाई में पुर्तगाल से अनन्या और आदित्य रॉय कपूर की साथ में छुट्टियां मनाते हुए तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए थे। जहां अफेयर की खबरों पर अभी तक आदित्य या अनन्या पांडे ने कुछ नहीं कहा है, वहीं एक्ट्रेस के पापा चंकी पांडे ने जवाब दिया है।
Chunky Panday ने ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ बातचीत में Ananya Panday और Aditya Roy Kapur के रिलेशनशिप की खबरों पर रिएक्ट किया। साथ ही चंकी ने यह भी रिवील किया कि उन्होंने आज तक अनन्या के किसी बॉयफ्रेंड को रिजेक्ट किया है या नहीं। यह भी बताया कि जो भी शख्स उनकी बेटी अनन्या को डेट करेगा, उसके लिए उन्होंने क्या शर्त रखी है।
अनन्या डेटिंग की अफवाहों पर बोले चंकी पांडे
चंकी पांडे ने अनन्या और आदित्य की डेटिंग की अफवाहों पर कहा, ‘नहीं, नहीं, वो तो होने वाला है। कहते हैं कि आप आत्मा से जीते हैं और आत्मा से मरते हैं। हम इस ग्लैमर की दुनिया में हैं और ये सब होने वाला है। यह कोलेट्रल डैमेज है और होने वाला है। आप इसे रोक नहीं सकते। यह ग्लैमर के प्रोफेशन में एकदम आम बात है।’
क्या आदित्य संग अच्छी लगती हैं अनन्या पांडे?
चंकी पांडे से जब पूछा गया कि क्या अनन्या, आदित्य रॉय कपूर के साथ अच्छी लगती हैं? तो एक्टर ने सीधा जवाब नहीं दिया, और बात बदलते हुए दूसरे एक्टरों के नाम लेने लगे। चंकी ने कहा कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ से लेकर ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन तक के साथ अनन्या अच्छी लगी है। चंकी ने कहा कि वह अपने हीरोज के साथ हमेशा ही अच्छी लगी है और उनकी जर्नी कमाल की रही है। चंकी पांडे ने कहा कि उनकी बेटी लकी है।
क्या कभी बेटी के बॉयफ्रेंड को रिजेक्ट किया है?
यह पूछे जाने पर कि क्या चंकी पांडे ने कभी अनन्या या फिर छोटी बेटी रीसा पांडे के बॉयफ्रेंड को रिजेक्ट किया है? वह बोले, ‘मुझे रिजेक्ट करने की जरूरत नहीं, वो खुद ही रिजेक्ट कर देती हैं। मैंने उनको बोला कि उसे मुझसे बेहतर होना चाहिए।’