Site icon khabriram

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज लौटेंगे दिल्ली से, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौटेंगे. इसके बाद वे धमतरी जिले के सकरा ग्राम में डीपीएस स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट समिट में उन्होंने उद्योगपतियों से प्रदेश में उदद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा की. छत्तीसगढ़ को 15,000 करोड़ रुपए के निवेश की सौगात मिली है.

दिल्ली में आज भाजपा संगठन चुनाव की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष नितिन नबीन, संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे. वहीं भाजपा के संगठन चुनाव पर बैठक लेने के लिए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और पर्यवेक्षक बनाए गए शिव प्रकाश और प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, प्रदेश के संगठन चुनाव प्रभारी बैठक में प्रदेश के खूबचंद पारख भी शामिल होंगे। चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख संगठन चुनाव की रिपोर्ट सौंपेंगे.

Exit mobile version