मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 11 बजे लेंगे कैबिनेट की बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक-दो दिन में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि चुनाव से संबंधी कुछ बड़े निर्णय साय कैबिनेट ले सकती है। बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।

इससे पहले 30 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। मंत्रिपरिषद द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है, जिसके परिपालन में फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ’’राज्य स्तरीय समिति’’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds