रायपुर। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दो सहयोगियों के साथ आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. सीएम विष्णुदेव साय आज अपने शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया. मुख्यमंत्री साय के कार्यभार ग्रहण के उपरांत राजधानी रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे. जहां उनकी मां, धर्मपत्नी सहित परिजनों ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय महानदी भवन में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला. यह पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट के विस्तार को लेकर इंतजार कीजिए. कल कैबिनट की पहली बैठक होगी. कई प्रमुख विषयों पर चर्चा होगी. मोदी की गारंटी और घोषणा पत्र में किए वादों पर भी चर्चा होगी. कई योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा. सभी सेक्रेटरी के साथ परिचात्मक चर्चा होगी.