Site icon khabriram

CG : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार अपने गृहग्राम बगिया में किया मतदान, कहा “मतदाता अपने घरो से निकलकर करे मतदान”

saay matdaan

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार अपने गृहग्राम बगिया में मतदान किया। सीएम के साथ उनकी माता औार धर्मपत्नी भी मतदान करने पहुंचीं। गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र – 49 में उन्होंने मतदान किया। इसके साथ ही सीएम श्री साय ने प्रदेश के मतदाताओ से घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पहुंचने की अपील की।

वहीं रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह सहित सिविल लाईन के जल संसाधन विभाग स्टेट डाटा सेंटर में बने मतदान केंद्र में मतदान किया और सेल्फी ली। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि, जिम्मेदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने सोशल मीडिया में भी फोटो डाल पोस्ट किया कि, मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आपने? आइए अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत करें।

बूथों में सुरक्षा की पर्याप्त सुरक्षा 

राजधानी रायपुर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जवानों को सुरक्षा के साथ ही वोटर्स की हरसंभव मदद करने का भी निर्देश दिया गया है। एसएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी और प्रभारी लगातार बूथों की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

Exit mobile version