रायपुर। मुख्यमंत्री ने मठ पहुंचकर किए भगवान के दर्शन दूधाधारी मठ परिसर में छेरछेरा, पुन्नी मेला का आयोजन मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री को धान से तौला गया सरकार सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी देते है। मुख्यमंत्री निवास में सभी त्योहारों को मनाते हैं किसान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है.
अन्नदाता समेत सभी वर्ग अनाज को दान करता है दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है भगवान बालाजी की कृपा से बहुत अच्छी पैदावार हुई है, 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा लेकिन एक भी किसान की शिकायत नहीं आई सभी को तत्काल भुगतान मिला।