Site icon khabriram

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में आज करेंगे चुनावी सभा

cm-dantewada

जगदलपुर। विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनावी रणक्षेत्र में उतार दिए हैं। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम दिन 20 अक्टूबर से एक दिन पहले आज कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दक्षिण-मध्य बस्तर में दंतेवाड़ा को प्रचार अभियान अभियान के शुभारंभ के लिए चुना है। 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा ही बस्तर संभाग की इकलौती सीट थी, जहां कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि भाजपा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हत्या के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला ले लिया था।

हो चुकी है प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले इसी माह तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जगदलपुर आए थे। उन्होंने लालबाग मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इस अवसर पर लगभग 28 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया था।

Exit mobile version