Site icon khabriram

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोते को गुलाल का टीका लगाकर खेली होली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में होली के अवसर पर जमकर होली खेली गई, राजधानी भी होली के रंग में रंगी रही, गलियों और मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्योहार की खुशियां बांट कर होली मनाई| चौक-चौराहों पर बैठकर युवाओं की टोलियां फाग गीत गाए, आम से लेकर खास लोगों तक त्योहार की खुमारी दिनभर छाई रही|

होली पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर पर अपने पोते को गुलाल का टीका लगाकर होली खेली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘एक दूसरे को रंगने का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। मेरे नन्हे दोस्त और हम सबकी तरफ़ से आपको शुभकामनाएं, सब अपने परिवार के साथ ख़ुशियां बांटें’।

Exit mobile version