Site icon khabriram

घर पर चिकन मना है प्लीज… खाना ऑर्डर करते हुए शख्स ने जोमैटो से की ऐसी रिक्वेस्ट, नहीं रोक पाएंगे हंसी

zomaito order

नई दिल्ली : जब भी हम जोमैटो या स्विगी से ऑनलाइन ऑर्डर करते है तो उसमें एक कस्टमर नोट्स का ऑप्शन होता है, जिसमें आप खाने या डिलीवरी को लेकर कोई भी निर्देश दे सकते है। किसी को खाने में प्याज नहीं चाहिए होता है तो कोई ऑर्डर को चुपचाप घर के पास ही छोड़ कर जाने का निर्देश देता है।

ऐसा ही एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे साहिल हिलेरियस नाम के एक ट्विटर यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। इस पोस्ट में एक ग्राहक का खाने का बिल है,जिसके कस्टमर नोट्स सेक्शन में शख्स ने रेस्तरां से बड़ी अपील की है।

कस्टमर नोट्स में क्या है लिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ग्राहक के बिल के कस्टमर नोट्स सेक्शन में लिखा है कि ‘बिल मत भेजना साथ में और ना ही कहीं पर चिकन लिखना। घर पर नॉन-वेज लाना मना है। साथ ही कटलरी भेज देना।’हालांकि, रेस्तरां ने इसे उल्टा समझ लिया और ऑर्डर के साथ बिल और चिकन लिखा हुआ बिल ग्राहक के घर डिलीवर कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बिल को देख जमकर मजे ले रहे है। कोई बिल पर सवाल उठा रहा है जबकि ज्यादातर ने हंसने वाले इमोजी के साथ कमेंट किया।

आइये आप भी पढ़ें ये वायरल पोस्ट:

एक यूजर ने लिखा ‘गुज्जू या जैन समाज में रहने वाले मांसाहारी बच्चे’

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जोमैटो ने इस नोट को बिल पर ही छाप दिया, ये कभी भी निर्देश को समझते नहीं है।

Exit mobile version