Site icon khabriram

MP News : छिंदवाड़ा के युवक की पश्चिम बंगाल में हुई हत्या, प्रेमिका से मिलने गया था; परिजनों ने मार डाला

chidwada yuvak

छिंदवाड़ा : देहात थाना क्षेत्र के गुरैया का एक युवक अचानक घर से लापता हो गया था। युवक की मां ने एक ड्राइवर पर अपहरण का संदेह जाहिर किया था। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की तो मामला हत्या का निकला। युवक अपनी परिचित युवती से मिलने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गया था। जहां युवती के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट की थी। युवक ने घर आते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था, तो ड्राइवर जंगल में शव फेंककर छिंदवाड़ा लौट आया। देहात पुलिस पश्चिम.बंगाल पहुंची और युवक का शव खोज निकाला है। पश्चिम बंगाल और छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि गुरैया निवासी 20 वर्षीय गजेन्द्र चौधरी की मां सविता पति तेजलाल चौधरी ने 8 अगस्त को थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिला ने ड्राइवर अनिकेत सोलंकी पर संदेह जाहिर किया था। अनिकेत को पुलिस ने राउंडअप किया था। पूछताछ में उसने गजेन्द्र की हत्या की बात बताई।

अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गजेन्द्र कार से पश्चिम बंगाल के नारायणपुर के मेदनीपुर निवासी अपनी किसी परिचित युवती से मुलाकात करने गया था। युवती से गजेन्द्र की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। युवती के परिजनों ने गजेन्द्र को पकड़ लिया था। उन्होंने गजेन्द्र और उसके साथ मारपीट की थी। वहां से दोनों भागे थे। कार में गजेन्द्र की मौत हो गई। डर और दहशत में वह गजेन्द्र का शव जंगल में फेंककर छिंदवाड़ा लौट आया था। 10 अगस्त को देहात पुलिस टीम पश्चिम बंगाल पहुंची थी। पुलिस ने युवक का शव खोज निकाला है।

कंकाल मिला, जूते, कपड़े व घड़ी से हुई पहचान

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक देहात और पश्चिम बंगाल की टीम ने अनिकेत के बताए स्थान पर सर्चिंग की थी। तलाश के दौरान कंकाल मिला है। मृतक के जूते, कपड़े और घड़ी आदि से परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है।

Exit mobile version