Site icon khabriram

भूकंप से कांपी छत्तीसगढ़ की धरती, बिलासपुर में महसूस किए गए झटके

bhukamp

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 थी। बहरहाल कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज दोपहर 218 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। फिलहाल भूकंप से जुड़ी जानकारियों की प्रतीक्षा है। अब तक किसी तरह के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इसके पहले छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा जिले में 28 अगस्त सोमवार को देर शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर शहर के करीब देर शाम दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि पहला झटका देर शाम 8 बजकर 4 मिनट पर आया। इसका केंद्र अंबिकापुर से नौ किलोमीटर दूर सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है।

Exit mobile version