छत्तीसगढ़ की बेटी अब तुर्की में लहराएगी तिरंगा: वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में टिकेश्वरी का चयन

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जुझारू और प्रेरणादायक म्यू थाई खिलाड़ी टिकेश्वरी साहू अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए अंटालिया (टर्की) जा रही हैं। वह 12 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि हैं, जिन्हें 22 से 31 मई 2025 तक होने वाली वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन IOC (International Olympic Committee) द्वारा मान्यता प्राप्त IFMA (International Federation of Muaythai Associations) कर रही है।
मां मजदूर, बेटी बनी देश की आशा
टिकेश्वरी की मां आज भी मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करती हैं। पिता का साथ बचपन में ही छूट गया, लेकिन मां और बेटी ने मुश्किलों का सामना किया। आज टिकेश्वरी BPL परिवार से निकलकर पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन और चार बार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बन चुकी हैं।
युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्त्रोत
टिकेश्वरी अब युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। इसके अलावा, वे दंतेवाड़ा में खेल और युवा कल्याण विभाग में कोच के तौर पर काम कर रही हैं। वे आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रही हैं। एक खिलाड़ी होने के नाते, वे समाज को खेलों के जरिए नई दिशा भी दिखा रही हैं।